Surprise Me!

Gurugram Accident: शराब पार्टी और 100 की रफ्तार से दौड़ती Thar, जज की बेटी, दारोगा का बेटा यूं मरे |

2025-09-27 19 Dailymotion

Gurugram Accident: शराब पार्टी और 100 की रफ्तार से दौड़ती Thar, जज की बेटी, दारोगा का बेटा यूं मरे | <br /> <br />Gurugram: गुरुग्राम (Gurugram Thar Accident) में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जहां झाड़सा फ्लाईओवर के पास एक अनियंत्रित थार गाड़ी एग्जिट डिवाइडर से जा टकराई. इस भीषण टक्कर में गाड़ी में सवार तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ, जब यूपी नंबर की ब्लैक थार तेज रफ्तार में थी. चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि चालक उस पर से नियंत्रण खो बैठा. <br /> <br />#Gurugram #tharaccident #gurugramtharvideo #gurugramthar #OneindiaHindi

Buy Now on CodeCanyon